Lado Lakshmi Yojana: लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर बड़ी अपडेट आ गई है। इस योजना के तहत किस दिन से महिलाओं के खाते में ₹2100 आने शुरू होंगे इसको लेकर भी जानकारी सामने आ गई है बता दें कि हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन का प्रारूप तैयार कर लिया है। राज्य की 45.62 लाख महिलाओं को हर महीने ₹2100 प्रदान किए जाएंगे।
जिन भी महिलाओं की आयु 23 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम है। और उनके परिवार की यानी पति और पत्नी की वार्षिक आय मिलकर 3 लाख से कम है। उन सभी महिलाओं को इस योजना के तहत ₹2100 हर महीने दिए जाएंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय में इस बात पर चर्चा हुई कि पहले चरण में गरीबी रेखा के बारे में आने वाली करीब 25 लाख महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाए जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार पर तक है।
लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा इस प्रस्ताव को खारिज किया गया और उनके निर्देश के अनुसार पहले चरण में ऐसी सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजनाका लाभ दिया जाए जिनकी वार्षिक आय ₹300000 से कम है साथ में ऐसी महिलाएं जिन्हें किसी प्रकार की पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। साथ में इस योजना को एक ही चरण में लागू किया जाएगा।
लाडो लक्ष्मी योजना कब होगी लागू?
योजना को लेकर सहमति बन चुकी है लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ हरियाणा दिवस यानी 1 नवंबर 2025 को किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ करेंगे। यानी अब राज्य की महिलाओं को 3 महीने का और इंतजार करना है। हरियाणा सरकार द्वारा लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर 5000 करोड रुपए का बजट आवंटित किया जा चुका है।