Chandigarh Aids Control Society Recruitment 2025 : चंडीगढ़ के आईसीटीसी काउंसलर और आईसीटीसी लैब टेक्नीशियन पद पर नौकरी पाने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। चंडीगढ़ एड्स कंट्रोल सोसायटी ने इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 18 से 60 वर्ष के उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 है। आज हम आपको चंडीगढ़ एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा की जाने वाली भर्ती के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और क्या होगी आवेदन प्रक्रिया।
काउंसलर और लैब टेक्नीशियन पद पर भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन
इस बार चंडीगढ़ एड्स कंट्रोल सोसायटी ने आईसीटीसी काउंसलर और आईसीटीसी लैब टेक्नीशियन के पद पर पांच वैकेंसियों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। काउंसलर के पद पर एक उम्मीदवार और लैब टेक्नीशियन के पद पर चार उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। काउंसलर के पद पर केवल उन्हीं उम्मीदवारों को मौका मिलेगा जिनके पास सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन पास की डिग्री है। साथ ही उम्मीदवार के पास 3 साल का संबंध फील्ड में अनुभव होना जरूरी है। वही लैब टेक्नीशियन पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवार के पास सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लब टेक्नोलॉजी में बीएससी पास होना जरूरी है। इन पदों पर 18 वर्ष से 60 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
कितनी देनी होगी आवेदन फीस और क्या होगी सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है। यह आवेदन बिल्कुल निशुल्क रखा गया है। आवेदन करने के बाद उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद एक स्किल टेस्ट होगा। स्किल टेस्ट के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू देना होगा और अंत में सभी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करवाना होगा। जो उम्मीदवार इस सिलेक्शन प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप पास करेगा उसे ही यह नौकरी दी जाएगी।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
चंडीगढ़ एड्स कंट्रोल समिति द्वारा निकाली गई भर्तियों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा। आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी को आवेदन पत्र के साथ लगाना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र को दिए गए पते Project Director, Chandigarh State AIDS Control Society, International Hostel, Madhya Marg (Near Congress Bhawan), Sector 15-A, Chandigarh, Pincode – 160015″ पर अंतिम तिथि से पहले 27 जनवरी से पहले जमा करवाना होगा।