Army Public School Vacancy 2025: आर्मी पब्लिक स्कूल, अम्बाला के द्वारा विभिन्न टीचिंग, नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन 26 जनवरी 2025 से शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। आर्मी पब्लिक स्कूल, अम्बाला में निकली इस भर्ती के लिए विभिन्न टीचिंग, नॉन-टीचिंग के कुल 20+ पद है। विभिन्न टीचिंग, नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के योग्यता की जानकारी निचे दी गयी है। आवेदक नीचे दिए गए लिंक से इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकता है।
महत्वपूर्ण तारीखें
आर्मी पब्लिक स्कूल, अम्बाला की इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन 26 जनवरी 2025 से शुरू हो गए हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए इंटरव्यू की तारीख अभी घोषित नहीं की गयी है जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करने हेतु आवेदन फीस सभी केटेगरी के उमीदवारों के लिए 250 /- रूपए रखी गयी है। इस भर्ती में किसी भी केटेगरी के उमीदवारों को कोई फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट DD के माध्यम से करना होगा अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नोटिस को पढ़े।
आयु सीमा
आर्मी पब्लिक स्कूल, अम्बाला में निकली विभिन्न टीचिंग, नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से लेकर 40 वर्ष रखी गयी है। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें।
पदों की जानकारी व योग्यता
आर्मी पब्लिक स्कूल, अम्बाला में निकली सिक्योरिटी गार्ड कम माली भर्ती के लिए कुल पद 20+ है। इस भर्ती के लिए महिला/पुरुष ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को देखें।
Post Name | Qualification (Short Term) |
---|---|
TGT (Trained Graduate Teacher) | Graduate with relevant subject + B.Ed. (50% marks). For Computer: B.Tech/B.Sc. with PG Diploma. For Dance/Music: Degree/Diploma. Innovation Lab: B.Tech/B.Sc. + Exp. |
TGT Counselor | Graduate/Postgraduate in Psychology/Child Development or Diploma in Career Guidance & Counseling. |
PRT (Primary Teacher) | Graduate + D.E.Ed./B.Ed. (50% marks). For Computer: B.Tech/B.Sc. + PG Diploma. For Physical Education: B.P.Ed./D.P.Ed. Music/Dance: Degree/Diploma. Innovation Lab: B.Tech/B.Sc. + Exp. |
Assistant Librarian | B.Lib. Science or Graduate + Library Science Diploma + Computer literate + 3 years experience. |
Receptionist | Graduate + Computer literate + Good communication skills + Experience. |
Assistant Computer Lab Technician | 10+2 + Diploma in Computer Science + Knowledge of hardware, peripherals, and networking. |
Paramedics (Nurse Staff) | 10+2 + Diploma in Nursing + 5 years experience. |
हरियाणा जिला कोर्ट सीधी भर्ती 2025
चयन प्रक्रिया
आर्मी पब्लिक स्कूल, अम्बाला की इस भर्ती के लिए चयन सीधा इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। इस भर्ती के लिए कोई भी एग्जाम या स्किल टेस्ट नहीं होगा। इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन किया जायेगा उसके बाद दस्तावेज जांच के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज जांच के बाद मेडिकल टेस्ट होगा।
आवेदन कैसे करें
इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ें। ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार अपनी योग्यता देखें। फिर निचे दिए गए लिंक से इस भर्ती का ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करें। ऑफलाइन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को सावधानीपूर्वक और सही भरे। ऑफलाइन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज अटैच करें। अब आपको ऑफलाइन फॉर्म “Principal Army Public School, 90, Alexandra Road, Ambala Cantt – 133001.” पर भेज देना है।
Army Public School Vacancy 2025 आवेदन करने हेतु लिंक्स
ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें | Notification |
ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड | Offline Form |
APS ऑफिसियल वेबसाइट | APS Ambala |
अन्य सरकारी फॉर्म देखें | Sarkari Form |
What is the last date of Army Public School Vacancy 2025?
15 February 2025